अन्तर्राज्यीय लकड़ी तस्कर गैंग के 4 अभियुक्तों को 50 लाख रुपए की प्रतिबंधित खैर लकड़ी के साथ किया गिरफ्तार

आकाश वर्मा
आगरा। अन्तर्राज्यीय लकड़ी तस्कर गैंग के 4 अभियुक्तों को 19 टन प्रतिबंधित खैर लकड़ी अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये के साथ थाना न्यू आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जानकारी अनुसार गुरुवार को थाना न्यू आगरा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व क्षेत्र में पैदल गस्त की जा रही थी। तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक ट्रक में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी (वन उपज) को लादकर आगरा से मथुरा की तरफ ले जा रहे हैं। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचना देकर आगरा-मथुरा हाइवे पर सुल्तानगंज की पुलिया के पास चेकिंग शुरू की गयी। कुछ समय पश्चात वन विभाग की टीम भी मौके पर आ गई। कुछ समय बाद एक ट्रक को रोककर चेक किया गया तो ट्रक में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी (वन उपज) लदी हुई हैं। खैर की लकड़ी के सम्बन्ध में दोनों ट्रक चालकों से कागज मांगे गये, तो ट्रक चालकों द्वारा कोई उचित कागजात उपलब्ध न करा पाया। दोनों ट्रक चालकों को पुलिस हिरासत में लेकर लकड़ी लदा ट्रक कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम ट्रक को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से ट्रक लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए हिमाचल प्रदेश के कालाआंब लेकर जा रहे थे। ट्रक के मालिक देवेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र जितेन्द्र सिंह सोलंकी व मुकेश यादव पुत्र सुखराम यादव एक कार में ट्रक के आगे-आगे चलते हैं। अगर कोई पुलिस, वन विभाग या अन्य कोई अधिकारी आगे खड़ा होता तो दोनों ट्रक चालकों को बता देतें हैं, जिससे दोनों ट्रक चालक ट्रक को पीछे ही रोक लेते हैं। ट्रक चालकों की निशादेही पर अभियुक्त- देवेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र जितेन्द्र सिंह सोलंकी व मुकेश यादव पुत्र सुखराम यादव को आगे एक कार से गिरफ्तार किया गया। कार को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया है।




