धर्मराज्यस्वास्थ्य

श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय अस्पताल का किया भूमि पूजन


लोक कल्याण के लिए सदैव तत्पर है ज्योतिर्मठ

— श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय अस्पताल का भूमिपूजन सम्पन्न

– ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘१००८’

चमोली, उत्तराखंड । हिमालय के गोद में बसा मुकुटमणि चमोली के ज्योतिर्मठ से  गुरुवार के दिन एक नया अध्याय जुड गया है।श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय के तत्वावधान में बनने वाले इस विशाल चिकित्सालय का भूमिपूजन  सेलंग गांव में सम्पन्न हुआ।

ज्योतिर्मठ की ओर से सदा लोककल्याण की भावना से सामाजिक, धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में बहुत दिनों से प्रतीक्षित लोक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमारे ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव जी की इच्छा थी कि यहां एक बडा चिकित्सालय बनाकर मठ की ओर से जनता की निःशुल्क सेवा की जाए , उसी क्रम को पूरा करने के लिए आज भूमिपूजन किया गया है,हम चाहते हैं कि सब लोग स्वस्थ प्रसन्न रहें,सब निरोगी रहें और किसी के जीवन में चिकित्सा का अभाव के कारण कोई समस्या ना आए।अपने सन्देश में ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने अपने सन्देश में कहा कि  सीमांत  क्षेत्र में सभी सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय की मांग रही है।उन्होंने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय के निर्माण का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत भूमि पूजन के साथ आप लोगो के सम्मुख संपन्न हुआ है । पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज ने सभी क्षेत्र वासियों आपको अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।

आज प्रातः ज्योतिर्मठ की ओर से भगवती राजराजेश्वरी,भगवती नवदुर्गा , भगवती भुवनेश्वरी जी सहित सभी देवस्थानों की पूजा की।सेलंग गांव पहुँच कर भूम्याल देवता की पूजा कर गढी भवानी को भोग आरती समर्पित किया।

गुरुपुष्य योग में विधि-विधान से पंचांग पूजन सम्पन्न हुआ । समस्त पूजा विधि डा प्रदीप सेमवाल जी और जगदीश जोशी जी द्वारा सम्पन्न कराया गया।

  श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय के  भूमि पूजन बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में किया गया। शंकराचार्य के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी मुकुन्दानंद के द्वारा भूमि पूजन से संबंधित कार्य संपन्न हुए। इसअवसर पर उपस्थित लोगों ने शंकराचार्य  पहल की सराहना करते हुए कहा कि  शंकराचार्य चिकित्सा सेवालय जनता के लिए वरदान साबित होगा।
ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज ने प्रस्तावित चिकित्सा सेवालय की रूप रेखा के बारे मे जानकारी दी।
स्थानीय निवासी डॉक्टर बृजेश सती ने कहा कि शंकराचार्य जी की है परिकल्पना साकार होने का समय आ गया है।कहा कि यह कार्य सभी लोगों के  सामुहिक प्रयासों से संपन्न होगा।  लोगों को यहां पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसी उद्देश्य के लिए या सेवलय बन रहा है।
ज्योतिर्मठ के ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार ने कहा स्थानीय लोगों की मांग पूरा होने का समय आ गया है।उन्होंने इसके लिए शंकराचार्य जी का आभार व्यक्त किया।चमोली मंगलम् के अध्यक्ष प्रकाश रावत ने भी कहा कि विकास की दृष्टि से इस पिछड़े क्षेत्र में चिकित्सालय की स्थापना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
व्यापार संघ के अध्यक्ष नेनी भंडारी ने ज्योतिर्मठ प्रबंधन को इस लिखने कार्य के लिए संपूर्ण नगर क्षेत्र की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की संपूर्ण नगर क्षेत्र की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। कृष्णमणि थपलियाल जी ने कहा कि शंकराचार्य मठ का सत्कार्य लोगों को प्रेरित करता है । केन्द्रीय धार्मिक डिमरी पंचायत के उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में हमें अपनी भूमिका तय करके इसमें सहभागिता   देनी चाहिए।डा मोहन रावत ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए ये बडे गौरव का विषय है।
ज्योतिर्मठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा ये पूरे उत्तराखंड की समस्या है,इस अस्पताल के बनने से लोगों को लाभ मिलेगा और इन समस्याओं का निराकरण होगा। देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नम्बूरी जी के कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबको इस सेवा कार्य में लग जाना चाहिए । कर्णप्रयाग से पधारे योगी ऐश्वर्य नाथ जी ने कहा कि समाज सेवा का कार्य राजनेताओं का है लेकिन सन्त समाज सदा लोककल्याण के लिए आगे बढ़े प्रयत्नशील रहते हैं,अस्पताल का निर्माण इसी का एक महत्वपूर्ण अंग है ।
ज्योतिर्मठ के  व्यवस्थापक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री:-कुशलानन्द बहुगुणा जी, वरिष्ठ पुजारी शिवानन्द उनियाल ,पीठ पुरोहित आनन्द सती, आर्किटेक्चर प्रवीण गोयल , डा निशांत तिवारी, लक्ष्मीप्रसाद त्रिपाठी,  लक्ष्मण सिंह फरकिया, महिमानन्द उनियाल, अनिरुद्ध उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, कमलेशकान्त कुकरेती, अमित तिवारी, उमेश सती, संजय उनियाल,  विजय सती, मोहन सिंह फर्स्वाण, बच्चन सिंह पंवार शुकदेव सिंह बिष्ट, , शिशुपाल सिंह भण्डारी, भरत सिंह कुंवर, महादीप पंवार, वैभव सकलानी, अभिषेक बहुगुणा, समीर डिमरी, प्रदीप भट्ट, अनिल डिमरी,नवीन जोशी, दिनेश सती, सरिता उनियाल,श्रीकांत बिष्ट , धर्मेन्द्र नेगी,विक्रम फर्स्वाण, महिला मंगल दल की अध्यक्षा सरिता देवी फर्स्वाण, भूम्याल पशवा राजे सिंह विष्ट सतीशचन्द्र डिमरी, आदि अनेंको लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button