धर्मवाराणसी

काशी में मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या पावन पर्व पर नमो घाट से लगाए अस्सी घाट तक श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

15 लाख से ऊपर लोगों ने गंगा में स्नान किया तथा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया

वाराणसी। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर श्रवण नक्षत्र, मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा और बुद्ध के एक साथ होने से त्रिगही योग बना, इसी पुण्य काल में लाखों श्रद्धालुओं ने मौन धारण कर बुधवार को भागीरथी के तट पर पहुंच कर लगाई आस्था की डुबकी। श्रद्धालुओं ने दशा सुमेध घाट, प्रयागराज घाट, अहिल्याबाई घाट, मुंशी घाट , दरभंगा घाट,राणा महल घाट, डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट, मानसरोवर घाट, मीर घाट, ललिता घाट, माणिकानिक घाट, त्रिलोचन घाट, सिंधिया घाट संकट घाट, पंचगंगा घाट, ब्रह्मा घाट, शीतला घाट, लालघाट, गाय घाट, गोलाघाट, प्रहलाद घाट, शीतला घाट, राजघाट, नमो घाट, केदारघाट, चौकी घाट, शिवाला घाट, चेत सिंह घाट, तुलसी घाट अस्सी घाट एवं रामनगर के गोलाघाट शास्त्री घाट एवं सिपाही घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
मौनी अमावस्या पावन पर्व पर बुधवार को कल सुबह ही लाखों श्रद्धालु मोहन धारण कर काशी के जहां घाट मिले उसी जगह मोहन धारण कर स्नान किया, तिल दान पुण्य किया। इसके पश्चात चितरंजन पार्क से ही कतर में लाइन लगाकर कई घंटे बाद श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त किया। इसके पश्चात हुए काल भैरव मंदिर में भी पहुंचे जहां दर्शन पूजन किया। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंदिर, सारनाथ स्थित सारंग नाथ मंदिर, दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर, श्री मानस मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। हजारों श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूरेश्वरी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन लाभ किया। काशी में पहुंचे प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे लाखों श्रद्धालु जैसे ही काशी पहुंचे, काशी की गलियां मंदिरों आदि में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कई घंटे बाद दर्शन मिले, श्रद्धालुओं की कतार पांच किलोमीटर की परिधि में लगा हुआ था। कोतवाली से श्रद्धालुओं की कतार, चितरंजन पार्क गंगा जी के पास से श्रद्धालुओं की कतार, गुरुवार चौराहे से गोदौलिया तक श्रद्धालुओं की कतार दर्शन पूजन के लिए लगा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि देर शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया तथा बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के मंदिर में पहुंच कर दर्शन पूजन प्राप्त किया। इस दौरान तेलिया बाग से लहुराबीर लहुराबीर से मैदागिन वह मैदागिन से चौक की तरफ, दूसरी तरफ रथ यात्रा से लगाए गोदौलिया तक किसी भी वहां को जाने नहीं दिया जा रहा था इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पूरे शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल जिला अधिकारी एस राज लिंगम कमिश्नर कौशल राज शर्मा सहित दर्जनों आईपीएस दर्जनों एसीपी और शहर के 13 थानों के थानेदार सुरक्षा बलों के साथ गोदौलिया, मैदागिन, दशाश्वामेध, रथयात्रा, चौक, लहुराबीर सोनारपुर, अस्सी, भेलूपुर कामाख्या आदि क्षेत्रों में सुरक्षा की जायजा ले रहे थे। समाचार लिखे जाने तक मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर कई लाख श्रद्धालुओं ने काशी के घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचकर बादशाह बाबा विश्वनाथ का अभिषेक कर पूजन अर्चन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button