वनस्थली महाविद्यालय के अध्यापकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

प्रबंधक के दुर्व्यवहार से आहत थे अध्यापक
मीरजापुर (तारा त्रिपाठी) । वनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय अहरौरा के समस्त अध्यापकों ने प्रबन्धक के दुर्व्यवहार से आहत होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जिससे पठन-पाठन के साथ चल रही परीक्षा के भी बाधित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में प्राचार्य डा0 देवी प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रबन्धक अक्सर हम अध्यापकों को अपशब्दों का प्रयोग करते रहते हैं। गत 15 फरवरी को विद्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर प्रबन्धक द्वारा हम अध्यापकों की बैठक बुलाकर कार्यक्रम को घटिया होने का हम पर आरोप लगाकर जूतों से मारने की बात कह दी।

इस समस्त अध्यापक उनके इस व्यवहार से आहत होकर सामूहिक स्तीफा दे दिया है। वर्तमान प्रबन्धक को हटाने की मांग किया गया है। इस संबंध प्रबन्ध समिमिति की बैठक में मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया किन्तु बात नहीं बन पाई है। अध्यापक गण इस प्रकरण को लेकर कुलाधिपति महात्मा गांधी काशी विद्या वाराणसी तक जाने को तैयार हैं। अध्यापक गण अपने सम्मान के खिलाफ एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। प्रत्रक देने वालों में प्राचार्य देवी प्रसाद सिंह, रमेश कुमार सिंह, सुरेश यादव, सत्येन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार पटेल, जोगेन्द्र सिंह, डा0प्रकाश सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,उदय नारायण सिंह, अनुपम सेर, कुमारी वन्दना सिंह, कुमारी सुषमा सिंह, गौतम कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय और इन्द्रजीत प्रमुख हैं।