
ब्लड शुगर, ईसीजी एवं इको की जांच की
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी
कन्हैया सिंह मेमोरियल फाउंडेशन और महमूरगंज स्थित सूर्या स्पेशियलिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्डियक(हृदय रोग) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए मरीजो को मैक्स साकेत नई दिल्ली के डॉ विवेक कुमार एवं IHLD दिल्ली के डॉक्टर राहुल चंदोला ने परामर्श दिया। शिविर में आए हुए कल 106 मरीज का नि:शुल्क ECG, ब्लड शुगर एवं 2D ईको की जांच की गई।मैक्स अस्पताल के डॉ विवेक कुमार ने कहा कि आज के इस भाग दौड़ मेरी जिंदगी में मैं लोगों को अपने खान-पान एवं वजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों को प्रतिदिन कम से कम 40 से 50 मिनट की फिजिकल एक्सरसाइज साइकलिंग या टहलना अत्यंत आवश्यक है। डॉ राहुल चंदोला ने शिविर में आए हुए मरीजों से अपील की की व्यस्त जीवन में कुछ समय अपने लिए जरूर निकालें। तनाव से दूर रहने का प्रयास करें। संस्था की निर्देशिका डॉक्टर इंदू सिंह ने दिल्ली से आए हुए डॉक्टर विवेक और डॉ राहुल चंदोला का विशेष आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर कन्हैया सिंह मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से अमित सिंह ने सूर्या अस्पताल एवं डॉ विवेक कुमार तथा डॉक्टर राहुल को धन्यवाद दिया।




