
डॉ शिव यादव
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह के अंतर्गत दीक्षोत्सव 2025 में बुधवार को कुल तीन आंगनबाॅड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. वंदना सिंन्हा ने बताया कि इस निरीक्षण में आंगनबाॅड़ी केंद्र–1 (आंगनबाॅड़ी कार्यकत्री: निर्मला सिंह एवं सहायिका पिंकी), आंगनवाड़ी केंद्र–2 (आंगनबाॅड़ी कार्यकत्री: उर्मिला देवी एवं सहायिका माधव देवी), आंगनबाॅड़ी केंद्र–3 (आंगनबाॅड़ी कार्यकत्री : सीमा सिंह एवं पुष्पा गौतम) उपस्थित रहीं। निरीक्षण में बच्चों की स्वच्छता, नाखून व बालों की सफाई, व्यक्तिगत रख-रखाव तथा अभिलेखों की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। संपूर्ण अवलोकन के आधार पर आंगनबाॅड़ी केंद्र–1 को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। संचालन एवं निरीक्षण महिला अध्ययन केंद्र की सदस्य डॉ. अनीता एवं डॉ. भारती कुरील के नेतृत्व में हुआ। इस पहल के माध्यम से ‘स्वच्छता को अपनाना है बीमारी को दूर भगाना है’ का संदेश देने का प्रयास किया गया।




