वाराणसी । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 यह योजना प्रदेश सरकार की आत्मनिर्भरता की और प्रेरित करने हेतु विगत वर्षों से चलाई जा रही है, इस वर्ष 600 लाभार्थी ट्रेलर के तथा 200 से ढाई सौ लाभार्थी हवाई ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया जिसका समापन आज नौ दिसंबर को पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र लहरतारा वाराणसी के आयुक्त उमेश सिंह तथा उपायुक्त मोहन शर्मा द्वारा किया गया सभी लाभार्थियों को 10 दिन की प्रशिक्षण कार्यशाला तथा उनके खातों में एक प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी तथा उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए एक टूलकिट उपलब्ध करवाया जाएगा। जिससे वह सभी आत्मनिर्भर होकर लघु उद्योग को बढ़ावा दे सके और आत्मनिर्भर बन सके ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उद्योग प्रस्थान केंद्र लहरतारा वाराणसी उमेश सिंह उप आयुक्त मोहन शर्मा तथा विभाग के कई अधिकारी गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का मुख्य संचालक नगर निगम वाराणसी के ब्रांड एंबेसडर काशी के प्रसिद्ध कलाकार अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा स्वागत सम्मान विकास सिंह, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।