राजनीतिवाराणसी

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया रक्तदान

कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष, श्रीमती सोनिया गाँधी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर” के कार्यक्रम के क्रम में रक्तदान कार्यकम हुआ

वाराणसी । कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर” (सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में) के कार्यक्रम के क्रम में रक्तदान कार्यकम हुआ।आईएमए (IMA) लहुराबीर में बड़ी संख्या में उपस्तिथि हो कांग्रेसजनों ने रक्तदान कर अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाया। रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मंत्री अजय राय  उपस्तिथि रहे ।  रक्तदान कार्यक्रम का संयोजन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया
रक्तदान कार्यक्रम की शुरुवात में चारो धर्मो के प्रतिनिधियो ने जिसमे हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईशाई प्रतिक रूप से रक्तदान का प्रारम्भ किया

रक्तदान कर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की संघर्ष और त्याग की प्रतिमूर्ति, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष, हमारी नेता एवं अभिभावक, श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस पर हम सब हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं।आज श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा “सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर” का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में हुआ है।और रक्तदान कर हम यह संदेश देना चाहते है की सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में।आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार लोगो को बांटने की राजनीति कर रही है नफरत के माहौल को बढ़ा रही। ऐसे में प्रेम ,सद्भावना,एकता ,भाईचारा को बढ़ाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी।हम कांग्रेसजन बाबा विश्वनाथ जी से अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं दीर्घ सेवाकाल की प्रार्थना करते हैं। आपका मार्गदर्शन हम सबको मिलता रहे।

    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button