
मिर्जापुर । नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन मां विंध्यवासिनी धाम मिर्जापुर में महिला शक्ति ने सेवा, श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कोतवाली मार्ग समर्पण फाउंडेशन मऊ के प्रबंधक अभिषेक पांडेय,अमित मिश्रा के प्रेरणादायी सदस्यों द्वारा संगीता मिश्रा, अहिल्या देवी, आभा एवं महिला मंडली ने श्रद्धालुओं के बीच फल एवं मिष्टान्न वितरण के साथ-साथ शीतल जल पिलाकर पुण्य अर्जित किया।
इस सेवा कार्य में अनिल मिश्रा एवं भावेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा, जिनकी उपस्थिति से आयोजन में ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जब जयकारों की गूंज उठी “जय मां विंध्यवासिनी तो समूचा धाम भक्ति भाव से सराबोर हो उठा। महिला शक्ति की यह सेवा पहल न केवल श्रद्धालुओं के लिए राहत का कारण बनी। समाज में सहयोग समर्पण और आस्था की प्रेरणा भी बनी। यह आयोजन समर्पण फाउंडेशन मऊ अभिषेक पांडेय व नारी सशक्तिकरण और धार्मिक चेतना की अनुपम मिसाल बना। जिसे श्रद्धालुओं और स्थानीय जनसमुदाय ने मुक्त कंठ से सराहा।
रिपोर्ट- सतीश कुमार पांडेय




