— 51 शक्तिपीठ वं द्वादश ज्योतिर्लिंग समागम कार्यक्रम में 350 से ज्यादा देश-विदेश के प्रतिनिधि पहुंचे काशी
— कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा उद्घाटन करता डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे
वाराणसी । सेंटर फॉर सनातन रिसर्च एवं ट्रिडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्मी शंकर शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय “मां सती के 51 शक्तिपीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों” के महा समागम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काशी में नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका तथा द्वादश ज्योतिर्लिंगों के मंदिर के पुजारी, संत, महात्माओं सहित 350 प्रतिनिधि वाराणसी में पहुंच चुके है। इसके अलावा तिब्बत देश में शक्तिपीठ के करीब 50 संत, महात्मा और पुजारी शनिवार को पहुंचने की संभावना है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, उत्तर प्रदेश के मंत्री दो दयाशंकर मिश्रा , मंत्री रविंद्र जायसवाल, सहित कई मंत्री भाग लेंगे। जबकि समागम कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे।