मिर्जापुर
मिर्जापुर: कंबल पाकर गरीबों के चेहरे उठे खिल,आयोजक ने हर वर्ष राहत का दिया भरोसा

हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो (तारा त्रिपाठी)
मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के भाईपुर स्थित नागेश कुमार सिंह ऐडवोकेट के आवास पर आज सैकड़ों गरीबों में नागेश कुमार सिंह ऐडवोकेट के माध्यम से मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल व चंदौली के एम एल सी धरमेन्दर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के खिल उठे और आयोजक ने गरीबों को हर वर्ष राहत का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चौबीस घंटे का अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया तत्पश्चात भण्डारे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागेश कुमार सिंह ऐडवोकेट, कल्याण सिंह, प्रमोद केशरी, अमर नाथ चौहान, नागेन्द्र द्विवेदी, सीतेश द्विवेदी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कविन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जगदम्बा सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, राजकुमार पाण्डेय, अमित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
