Mirzapur: SP ने प्रयागराज महाकुंभ और विंध्याचल धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

तारा त्रिपाठी
Mirzapur news “प्रयागराज महाकुम्भ-2025” के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर दर्शन पूजन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत शनिवार को पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा ने पुलिस बल के साथ विन्ध्य धाम परिसर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान धाम परिसर में लगने वाले ड्यूटी प्वांइटों का निरीक्षण किया ।साथ ही धाम परिसर में स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश । विंन्ध्याचल धाम दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम स्थल व पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर उचित प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था तथा मां विन्ध्यवासिनी देवी के सुगम दर्शन-पूजन हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त हेतु निर्देशित किया गया ।