बलिया:पत्नी की गला रेतने के बाद पति ने भी किया आत्महत्या की कोशिश,सनसनी

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में रविवार को पति ने पत्नी की गला रेतने के बाद खुद भी आत्महत्या करने प्रयास किया।पुलिस ने पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं, सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा व सीओ सिटी श्यामकांत भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया। सदर कोतवाली निवासी जमील अहमद (30) पुत्र अबुल कलाम आजाद गाजीपुर की नेहा परवीन पुत्री गयासुद्दीन खान (29) निवासी आरटीआई चौकी मोहनपुरवा पीर के साथ प्रेम करता था। सूत्रों की माने तो दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। इससे लड़के के परिवार वाले नाराज थे। घर पर पत्नी को ले जाने पर घर वाले खदेड़ दिया, जिस वजह से वह तीन दिन से होटल में रह रहा था।
रविवार को मैनेजर के प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उसने पुलिस चौकी पर सूचना दी। मौके ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दल बल के साथ पहुंचे और घटना से कोतवाल को अवगत कराया। लाज पर सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जवानों के साथ दरवाजा तोड़वाया। दरवाजा तोड़ने पर अंदर युवक युवती अचेत मिले। जमील अहमद अहमद ने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था, जबकि नेहा अचेत पड़ी थी। पुलिस दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक की हालत गम्भीर देख भर्ती कर लिया। पुलिस हर विन्दु पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट- तिलक कुमार




