
राजेश महाजन/बलिया।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं आर्थिक उदारीकरण के जनक डॉ० मनमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सभागार में डॉ०मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गोष्ठी का आयोजन किया। अध्यक्षता करते हुए जिला दक्षिणी उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज डॉ०मनमोहन सिंह के कारण ही भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है भारत की-144-करोड़ जनता इसके लिए डॉ०मनमोहन सिंह को हृदय के गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कृतज्ञ कर रही है-1991-में जब डॉ०मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री बने थे तो देश के पास मात्र-15-दिन के विदेशी मुद्रा का भंडार बचा हुआ था वहां से डॉ०साहब ने देश की नई आर्थिक नीतियों को लेकर आज भारत को विश्व ऊंचाई पर पहुंचा है फेफना विधानसभा से प्रत्याशी रहे जैनेंद्र पांडे मिंटू ने कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में डॉ०मनमोहन सिंह के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर सत्यप्रकाश (मुन्ना) उपाध्याय ,संतोष चौबे ए०रामसहाय,राजू,अमरनाथ रौनियार,रूपेश चौबे,विवेक ओझा,फैयाज खान,अवधेश ठाकुर,महा प्रकाश चौबे,फूल बदन तिवारी,राकेश उपाध्याय,अबुल फैज सूर्य तिवारी, वैभव श्रीवास्तव,मनोज यादव,रघुनाथ पाल आदि लोग उपस्थित थे।




