कुशीनगर

कुशीनगर: त्यौहार में अराजकता फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा:थानाध्यक्ष

बैठक को संबोधित करते थानाध्यक्ष धनवीर सिंह

चित्र परिचय 2 पीस कमेटी में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत लोग
– शौहर्द और भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मानने का लोगों से की गई अपील
– मथौली चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो/ शकील अहमद

कुशीनगर। रमजान व होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस चौकी मथौली पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज धनवीर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार शाम चार बजे पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, जनप्रतिनिधियों व हिन्दू–मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा कि त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है, इसे सादगी और सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाएं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा त्यौहार में खलल डालने का प्रयास किया जाता है।

इन लोगों से निपटने के लिए पुलिस हर तरह से तैयार है। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा। ऐसे लोगों को प्रशासन चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। बैठक में उन्होंने खासकर युवाओं से अपील किया कि सोशल मीडिया से बचे, ऐसा कुछ भी पोस्ट न करें जिससे किसी को आहत हो।

अगर किसी ने भड़काऊ पोस्ट किया तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भी भेजा जाएगा। होलिका दहन के दिन पुलिस अपने अपने क्षेत्र में तैनात रहकर शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराएगी। बैठक को चेयरमैन नवरंग सिंह, परवेज आलम आदि ने भी संबोधित कर किया। अंत में थानाध्यक्ष ने सभी से शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील किया।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अदालत प्रसाद, टेम्पु जायसवाल, चौकी इंचार्ज अरविंद राय, एसआई बिक्रम अजीत राय, एसआई शैलेश यादव, दिनेश राव, बृजेश यादव, हेमंत सिंह, बृजेश उपाध्याय, विनय कुमार, बलराम, मानवेंद्र सिंह, मुन्ना अंसारी, दीवान हेमंत शुक्ला, अंजनी कुमार, अजय यादव, अनिल चौरसिया, राजकुमार सिंह, प्रिंस मद्धेशिया, रविंद्र सैनी, अख्तर हुसैन, रितेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button