एजुकेशन

सोच’ के जरिए सनबीम स्कूल भगवानपुर ने दी नई दिशा


सुशील कुमार मिश्र

वाराणसी ।  सनबीम स्कूल भगवानपुर का वार्षिकोत्सव ‘सोच’ का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। इस वर्ष की थीम ‘Every Step Counts’ पर आधारित थी, जो इस बात पर जोर देती है कि हमारे हर छोटे-बड़े प्रयास हमारे जीवन की दिशा को तय करते हैं।
कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। ‘अनहद’ में सूफी संगीत ने शांति और अध्यात्म का माहौल तैयार किया। ‘धैर्य’ में बच्चों ने दिखाया कि संयम और धीरज ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। ‘ओज’ के माध्यम से खेल और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरणा दी गई। ‘अनुनय’ ने युद्ध और शांति के गंभीर विषय को बड़े प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जबकि ‘गुदगुदी’ ने हंसी से भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन ‘सोच’ के संदेशपूर्ण प्रस्तुति ‘Every Drop Counts’ के साथ हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि हर बच्चे के अंदर अद्वितीय क्षमता होती है, जिसे प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। श्री हर्ष मधोक ने कहा, “बच्चों का उत्साह देखकर यह विश्वास होता है कि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।”
सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। सी.ओ.ओ. श्री संदीप मुखर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा और रचनात्मकता का संगम बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी है।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा की। अंत में, प्रधानाध्यापिका श्रीमती विभा राय ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस अद्भुत कार्यक्रम का समापन किया।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button