ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक मचा हड़कंप

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए युवक को ट्रेन की छत से उतारा नही तो हो सकता था बड़ा हादसा
चंदौली । डीडीयू जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया सूचना मिलने पर आनन फानन में आरपीएफ,जीआरपी और कमर्शियल विभाग के लोग पहुंचे,कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। गनीमत यह रही की किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 22351 अप बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार की देर रात डीडीयू जंक्शन पहुंची। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों की नजर जब बी5 कोच पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि कोच के ऊपर एक युवक लेटा हुआ था। कोच के ऊपर युवक को देख रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मी तत्काल उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे। लेकिन युवक नीचे आने को तैयार नहीं था। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। नीचे उतरने के बाद पता चला कि युवक दिमागी रूप से विक्षिप्त है। इस दौरान काफी देर तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बी 5 कोच के ऊपर एक युवक के लेटने की सूचना मिली थी तत्काल मौके पर फोर्स पहुंची और युवक को समझ बुझाकर नीचे उतारा गया । अन्यथा करेंट की चपेट में आ जाता । बाद में पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है ट्रेन सकुशल आगे के लिए रवाना हुई ।