बलियाराजनीति

पटरी दुकानदारों के समर्थन में उतरी एआईएमआईएम

तिलक कुमार

बलिया। गांधी नगर ओवरब्रिज के नीचे भूख हड़ताल पर बैठे पटरी दुकानदारों के समर्थन में एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। साथ ही आने वाले दिनों में इसको लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के आलावा डीएम व सीएम को ज्ञापन सौंपने की बात कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि यदि हम नगर पालिका का चुनाव जीतते हैं तो बलिया में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और बलिया नगर का चहुंमुखी विकास होगा। लेकिन यहां पर ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही सबसे पहले गरीबों की दुकान पर बुल्डोजर चला कर उनका रोजगार को छीन लेने का काम किया जा रहा है। जहां लोग एक तरफ बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है। वहीं दूसरी तरफ वर्षों से दुकान चला रहे पटरी दुकानदारों पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि निधि के अंतर्गत लोन लेने के बाद भी इनके दुकानों को तोड़ा गया है। यह कहीं से भी ठीक नहीं है। इसको लेकर हम लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगा।

पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार शुद्ध रूप से गरीबों का शोषण करने वाली पार्टी है। इस सरकार के कथनी और करनी में बुहत बड़ा अंतर है। लेकिन हमारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और ही जुल्म का एक दिन हिसाब लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव दीपक यादव, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद, जिला कार्यसमिति के सदस्य नियाज अहमद व सनाउल्लाह खान, लीगल सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, फ़ैज़ अहमद, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button