
डॉ शिव यादव
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में बुधवार को विश्व के प्रमुख फोटोग्राफर रघुराय पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण प्रमुख फोटोग्राफर रवि शेखर ने किया। रवि शेखर जी ने फोटो पत्रकारिता की शुरुआत काशी से की थी और वह इस समय कई दशकों से मुंबई सहित विभिन्न शहरों में भ्रमण कर फोटोग्राफी कर रहे हैं। इस दौरान निर्देशक डॉक्टर नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रघुराय ने भारत में फोटो पत्रकारिता को एक नई दिशा दी।
डॉक्यूमेंट्री में रघुराय के दुर्लभ तस्वीरों को दिखाया गया है जो उनके फोटो पत्रकारिता जीवन के आरंभिक काल से लेकर आज के हैं।
1 घंटे की इस डॉक्यूमेंट्री में विभिन्न फोटोग्राफ आश्चर्य चकित करने वाले थेl जिसे रघुराय ने अपने कमरे से कैद किया था ।इसमें ताजमहल, भोपाल गैस त्रासदी, पाकिस्तान से विभाजित होकर बांग्लादेश पर आधारित तस्वीर थी। इस डॉक्यूमेंट्री को विद्यार्थियों ने बड़ी ताल्लिनता से देखा और इसके निर्माता रवि शेखर से सवाल किया। रवि शेखर ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर सहजता से दिया। और फोटोग्राफी की बारीकी बताई
संस्थान के निदेशक डॉ नागेंद्र कुमार सिंह ने रवि शेखर का स्वागत किया। डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह ने धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉक्टर संतोष मिश्रा, डॉ जयप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ शिवकुमार यादव, राम आत्मा श्रीवास्तव , देवेंद्र गिरी, रवी मद्धेशिया, किशन मौर्य आदि उपस्थित रहे।