
लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मत का अधिकार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
गाजीपुर। राजकीय गाजीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गुरु बाग में ‘लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना मत अधिकार” विषय पर मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाते हुये। प्राचार्य प्रो.डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा कि 26 जनवरी 1950 के दिन भारत का संविधान लागू हुआ। संविधान लागू होने के 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसी वजह से हर साल 25 जनवरी के दिन भारत का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

जिसका उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना व निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर प्राचार्य ने नव युवा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ अनुपमा राय ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी वर्षों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, चिकित्सकों, कर्मचारी-गण, मतदान केंद्रों के समस्त बी0एल0ओ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।