
Ghazipur news उ.प्र.प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ संघ के तत्वावधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग से सेवानिवृत्त अमरनाथ तिवारी एवं ओमप्रकाश का सम्मान करते हुए उन्हें विदाई दी गई।समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील पाण्डेय थे।अध्यक्षता स्वामीनाथ ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एस.के.मिश्रा,जिला मलेरिया अधिकारी डा.मनोज कुमार,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव एवं मंत्री डा.ओंकारनाथ पाण्डेय उपस्थित थे। समारोह के प्रारंभ में सेवानिवृत्त हुए अमरनाथ तिवारी और ओमप्रकाश को सम्मान-पत्र,अंगवस्त्रम् एवं स्मृति-चिह्न भेंट करते हुए मालाओं से लाद दिया गया।मुख्य अतिथि डा.सुनील पाण्डेय ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन की नई पारी की शुरुआत है।सेवा अवधि के दौरान अपनी जिन रुचियों एवं शौक को पूरा नहीं कर पाते,सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें पूरा करने का भरपूर समय मिलता है।इस समय को सकारात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों कार्यों में लगाना चाहिए जिससे तन स्वस्थ एवं मन प्रसन्न रहे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं की चर्चा की।उ.प्र.प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संघ के जिला अध्यक्ष आलोक राय ने प्रयोगशाला से सम्बन्धित आवश्यकताओं की चर्चा करते हुए उनके समाधान का निवेदन किया।अपने सम्मान से अभिभूत अमरनाथ तिवारी ने सेवा अवधि के अपने संस्मरण साझा करते हुए अपनी कविताएं भी प्रस्तुत कीं।ओमप्रकाश ने सेवानिवृत्ति के बाद भी आवश्यकता पड़ने पर अपनी सेवाएं देने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उ.प्र.प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव,मंत्री चन्दन राम,उ.प्र.प्रयोगशाला संघ के अध्यक्ष प्रवीण सिंह,संतोष राय,मिथिलेश पाठक,अभय सिंह,रामधनी,योगेन्द्र सिंह,नरेश यादव,विजय शंकर राय,आनन्द किशोर तिवारी,संजय सिंह,विजय शंकर सिंह,अमरनाथ मौर्य,ओमप्रकाश भूषण,पवन गौतम,दलीप राम,विजय गौतम,समर बहादुर आदि उपस्थित थे।समारोह का सफल संचालन आलोक राय ने किया।