
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सम सेमेस्टर की कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षाओं को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। गाज़ीपुर पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन पहले पाली में द्वितीय सेमेस्टर उर्दू की परीक्षा हुई। जिसमें समस्त परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में चतुर्थ सेमेस्टर में संस्कृत की परीक्षा हुई। जिसमें की एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा कुल 22 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं तीसरे पाली में छठवें सेमेस्टर की हुई परीक्षा में वाणिज्य और रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 533 थी। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा इस तरीके से 532 परीक्षा थी परीक्षा में शामिल हुए। पी० जी० कालेज के प्राचार्य/ केन्द्राध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार परीक्षाओं के आयोजन में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।विश्वविद्यालय प्रशासन का लक्ष्य निर्धारित समय पर परिणाम घोषित करना है।




