वाराणसी
पितरकुंडा वार्ड के विकास कार्य का विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया उद्घाटन
सरफराज अहमद
वाराणसी। शहर दक्षिणी के विधायक, पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के पंकज चौरसिया की गली (लाल-सफेद मंदिर गली) एवं काली महल के बबलू राठौर की गली में चौका- रिसेंटिग के कार्यों का एक साथ उद्धघाटन किया। यह उद्घाटन नीचीबाग भाजपा कार्यालय के पास किया गया। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के लिए जो विकास कार्यों का खाका खींचा है उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू व भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग आदि सम्मानित पार्षदगण एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।