
कुलपति की अध्यक्षता में हुई क्षय रोग उन्मूलन की बैठक
डॉ शिव यादव
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजभवन के निर्देशानुसार क्षय रोगियों को गोद लेने का निर्णय लिया गया, जिसके में कुलपति प्रो. त्यागी ने 05 क्षय रोगियों को गोद लिया। वहीं, समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने 08 क्षय रोगियों को गोद लेने का निर्णय लिया। साथ ही अन्य प्राध्यापकगण ने भी दो-दो, एक-एक क्षय रोगियों को गोद लिया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभाग अपनी गतिविधियों का दस्तावेज तैयार करने के साथ ही पुस्तक प्रकाशित करेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को समाज के दायित्व का निर्वहन करना है। सामाजिक दायित्व में विद्यार्थियों को भूमिका सुनिश्चित करना है। बैठक में कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि क्षय रोग जैसी सामाजिक समस्याओं के खिलाफ हमें एकजुट होना होगा, तभी हम क्षय रोग को जड़ से खत्म कर सकते हैं।




