धर्म

चादर चढ़ाने मलंग शाह के दर पर उमड़ा हुजूम

उर्स में जुटे लोग, हुई अमनों मिल्लत की दुआएं

सरफराज अहमद
वाराणसी। हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का दो दिनी उर्स आज पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स की बाबा के जगजीवनपुरा (मदनपुरा) फूटी मसजिद के पास आस्ताने में धूम देखने को मिली। आलम यह था कि आस्ताने और आसपास के इलाके में पैर तक रखने की जगह नहीं थी। यूं तो उर्स का आगाज़ 17 जनवरी को रात 10 बजे बाबा हज़रत मलंग शाह की गुस्ल मज़ार शरीफ के साथ ही हो गया था। आज शनिवार को फजर की नमाज के बाद बाबा के दर पर कुरानख्वानी हुई जिसमें मौजूद जायरीन पाक कुरान की तेलावत (पाठ) करते दिखाई दिए। यह सिलसिला ज़ोहर की नमाज तक चला। असर की नमाज़ के बाद चादर गागर का जुलूस निकला। शाम में महफिल-ए-कव्वाली का सूफियाना कलाम हाजी अब्दुल वहीद (मोला दा) की अगुवाई में उनके दौलतखाने पर किया गया। बाद नमाज़ ए मगरिब चादरपोशी एवं कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। ऐसे ही नमाज़ ए इशा की नमाज के बाद महफिल ए मीलाद शरीफ और जलसे का आयोजन समाचार लिखे जाने तक जारी था। कारी मुहम्मद शायान की तिलावत-ए-कलाम पाक से शुरू हुए जलसे में वसीम अत्तारी ने बेहतरीन नात का नजराना पेश कर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। इस मौके पर मौलाना शकील अहमद व मौलाना कारी आबिद ने औलिया-ए-कराम की जिंदगी और उनके करामात पर रौशनी डाली। जलसे की निजामत कारी जावेद रिज़वी कर रहे थे। उर्स कमेटी मलंग शाह के सचिव हाजी अब्दुल वहीद (मौला दा) आए हुए लोगों का खैरमकदम कर रहे थे।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button