Slide 1
Slide 1
धर्मप्रतापगढ़

ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को बजरंगबली किया दर्शन पूजन

इण्टर्न चिकित्सका ने बाबा बेलखरनाथ धाम में टेका मत्था


रवीन्द्र कुमार जायसवाल/ प्रतापगढ़।ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भगवान बजरंगबली का दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं ने मनोकामना की पूर्ति की कामना की । इस दौरान क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी इण्टर्न चिकित्सका ने बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित बजरंगबली के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका।ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को आज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भगवान बजरंगबली का दर्शन पूजन करते हुये श्रद्धालुओं ने मनोकामना की पूर्ति की कामना की । क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित बजरंगबली मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंदिर के मुख्य पुजारी कैलाश नाथ गिरि के नेतृत्व में किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान बजरंगबली की आराधना करते हुये पाठ किया ।इस दौरान रखहा बाजार की इण्टर्न चिकित्सका डॉ स्वाति जायसवाल ने पूरे परिवार के साथ भगवान बजरंगबली के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका तथा मंगलमय जीवन की कामना की तथा एमबीबीएस में सफल होने का श्री बजरंगबली जी को दिया ।इस दौरान उनके माता-पिता श्रीमती सीमा जायसवाल व अविनाश जायसवाल के अलावा भाई राहुल जायसवाल, अतुल जायसवाल आदि परिजन मौजूद रहे। इसी तरह बाबा बेलखरनाथ धाम के गनईडीह चौराहे पर ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के मार्गदर्शन में शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें के. के. शर्मा, दीपक सिंह, शुभम सिंह क्षत्रीय, विशाल सिंह, प्रशांत सिंह, सूरज सिंह, अरविंद पांडे आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button