
प्रशांत मिस्टर फ्रेशर तो शिवालिका बनी मिस फ्रेशर
हिंदी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ में फ्रेशर पार्टी ‘नवाध्याय’ का आयोजन
Dr shiv yadav
वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एम.ए.(जे.एम.सी.) प्रथम सेमेस्टर के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए एम.ए.(जे.एम.सी.) तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा रविवार को स्वागत समारोह ‘नवाध्याय’ का आयोजन किया गया। साथ ही स्वामी विवेकानन्द जी एवं विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति भारत रत्न डॉ. भगवान दास जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने दोनों महान विभूतियों के कृतित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवा वर्ग को चरित्र निर्माण के लिए पांच सूत्र- ‘आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, आत्मज्ञान, आत्मसंयम एवं आत्मत्याग’ दिए। स्वामी जी ने कहा था कि ‘जिसके जीवन में ध्येय नहीं है, जिसके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं है, उसका जीवन व्यर्थ है’। डॉ. सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। वहीं, भगवान दास जी से प्रेरणा लेकर अपना शैक्षणिक विकास करना चाहिए। साथ ही अपने संस्था/विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमें अपने संस्थान की गरिमा को आगे बढ़ाना है। संस्थान की अपनी एक विरासत और इतिहास है। आपके प्रत्येक व्यवहार से इस संस्थान रुपी परिवार की गरिमा जुडी हुई है।
समारोह में प्रशांत को मिस्टर फ्रेशर, शिवालिका को मिस फ्रेशर, नेहा को मिस क्वीन चुना गया। इस अवसर पर डॉ. दयानन्द, डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, डॉ. जय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. श्रीराम त्रिपाठी, अनिरुद्ध पाण्डेय, डॉ. जिनेश, डॉ. मो. जावेद, डॉ. चन्द्रशील पांडेय, देवेन्द्र गिरि, रवि, किशन, संतोष, अभिजीत, अनुष्का, कंचन, शिवानी, हर्ष आदि उपस्थित रहे।