उत्तर प्रदेश

महाकुंभ के माननीयों को दर्शन और सुरक्षा देगा प्रोटोकॉल कंट्रोल-रूम

ADCP और ACM बनाए गए नोडल अफसर, फोन बंद न करें कर्मचारी-डीएम

सरफराज अहमद

वाराणसी। महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले वीआईपी और विशिष्ट लोगों को सुविधाएं और इंतजाम देने के लिए जिला स्तरीय प्रोटोकॉल कंट्रोल रूम बनाया गया। यह कंट्रोल रूम 11 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेगा। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। श्रद्धालुओं और महानुभावों को अल्पसमय में उनकी गरिमा के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। कंट्रोल रूम में पुलिस और प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी नोडल अफसर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। वहीं अफसरों के अलावा आठ-आठ घंटे की तीन पालियां रहेंगी, जिसमें शिफ्टवार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के चलते बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं के साथ-साथ अतिविशिष्ट, विशिष्ट अतिथि बनारस आएंगे। उनके साथ विदेशी महानुभाव का प्रयागराज महाकुम्भ के साथ-साथ वाराणसी, मिर्जापर और अयोध्या आना संभावित है।

शासन के निर्देशानुसार वाराणसी में प्रोटोकाल सेक्शन को एक्टिव किया गया है। इसके लिए 24×7 के लिए श्रद्धालुओं और महानुभावों को अल्पसमय में उनकी गारिमा के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए टीम बनाई गई है। इसके अलावा अन्य टीमें भी कुंभ के दौरान सक्रिय रहेंगी।

कंट्रोल रूम में प्रोटाकॉल अफसर तैनात

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कंट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। जिसका टेलीफोन नंबर 0542-2970111 रहेगा। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष में अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल सुशील कुमार गंगा प्रसाद और अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम शांतनु सिनसिनवार को नियुक्ति किया है। दोनों अफसर पुलिस और प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी के तौर पर नामित किए गए हैं।

नियंत्रण कक्ष में नियंत्रणाधीन 8-8 घंटों के लिए 03 पालियां संचालित की जाएंगी। प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष में प्रोटोकाल सम्बन्धित अधिकारी की तैनाती की गई है। शिफ्टवार अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी 11 जनवरी से 28 फरवरी तक के लिए लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने शिफ्टवार ड्यूटी के लिए नामित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे नोडल अधिकारी के निर्देशन में महाकुम्भ-2025 नियंत्रण कक्ष में डयूटी करना सुनिश्चित करेंगे और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ नही रखेंगें। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने परदण्डात्मक कार्यवाही की जाएंगी।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button