बलिया:रमजान व होली में बिजली आपूर्ति न हो बाधित: शमीम

— एआईएमआईएम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
बलिया। ऑल इंडिया मजलिस—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान व जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम के नेतृत्व शुक्रवार की दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान रमजान व होली पर्व के मौके पर जनपद में साफ सफाई व बिजली पानी की समुचित व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।
मांग की गई कि प्रातः दो बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक सुबह शहरी का वक्त होता है, शाम को साढ़े पांच बजे से लेकर रात को साढ़े 10 बजे तक इफ्तारी व विशेष नमाज तरावीह का वक्त होता है।
उस समय पर बिजली की कटौती न की जाए, उस अवधि में अंधेरा होता है। रोजेदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए, ताकि सारी व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जा सकें। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला कार्य समिति के सदस्य नियाज अहमद, गुलाम-ए-मुस्तफा, सनाउल्ला खान, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम आदि लोग मौजूद रहे।