कारोबारबलिया

कोहरे की मार:जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सात घंटे तो पैसेंजंर ट्रेन चल रही साढ़े तीन घंटे लेट

Reporter (तिलक कुमार)

बलिया। कोहरे के कारण डाउन 12562 स्वतंत्रता सेनानी निर्धारित समय से सात घंटे लेट से स्टेशन पहुंची। 22582 न्यू दिल्ली- बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, 15160 सारनाथ एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 11071 मुबई- बलिया कामायनी एक्सप्रेस दो घंटे, 55132 प्रयागराज-बलिया पैसेंजर 3.30 घंटे लेट से बलिया स्टेशन पहुंची। छपरा-वाराणसी मार्ग पर अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों पर कोहरे का जबरदस्त असर है। कई एक्सप्रेस ट्रेनें तीन से सात घंटे विलंब से चल रही हैं। वहीं रेलवे बोर्ड की ओर से तीन जोड़ी ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया गया। अप 01025 बलिया स्पेशल 3 घंटा विलंब, 20504 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब से पहुंची। 55131 बलिया- प्रयागराज स्पेशल दो घंटे 20 मिनट लेट, 15933 अमृतसर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट से पहुंची। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोग भीषण ठंड में प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करने के दौरान काफी परेशान हुए।

यात्रियों से ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते नजर आए। रतसर निवासी महिला यात्री संगीता देवी ने बताया कि 5 घंटे से स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठी हूं। ट्रेन कब आएगी और कब जाएगी, इसकी सही जानकारी किसी के पास नहीं है। कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर बैठना मुश्किल हो गया है। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं है। पूछताछ काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि कोहरे के चलते तीन से सात ट्रेन लेट हुई हैं। कुछ ट्रेनों को रेल प्रशासन की ओर से निरस्त किया गया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए हर समय ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। वहीं, 14524 अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस निरस्त, 15053 लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त है। स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही है। स्टेशन पर ठंड को देखते हुए यात्री विश्रामालय में लाइन और सफाई की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button