
— दीवान खुद ही बन गए थे राजस्व अधिकारी
— महिला का हाथ पकड़कर खींचने से लगी चोट
— गड़वार थानांतर्गत नदौला गांव का है मामला
रिपोर्ट- तिलक कुमार
बलिया। वैसे तो पुलिस का काम बलवा रोकना होता है, लेकिन गड़वार थाने की पुलिस आजकल खुदको राजस्व अधिकारी भी समझने लगे हैं। तभी तो राजस्व के मामले में भी हस्तक्षेप करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ताजा मामला गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत नदौली गांव का है, जहां कई वर्षों से चली आ रही पट्टीदारी के विवाद में गड़वार थाने के दीवान खुद ही घर पर कब्जा दिलाने पहुंच गए और जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो बेअंदाज दीवान ने न सिर्फ पत्नी के सामने पीड़ित पति का कॉलर पकड़ा, बल्कि पत्नी का भी हाथ पकड़कर खींचा और मोबाइल भी तोड़ दी।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नदौली गांव में काफी दिनों से हिस्से को लेकर पट्टीदारी का विवाद चला आ रहा है। इसबीच गुरुवार की दोपहर गड़वार थाने के दीवान अपने मातहतों के साथ खुद ही कब्जा दिलाने पहुंच गए।
हालांकि पीड़ितों का आरोप था कि पुलिस खुद विपक्षी पैसा खाकर हम लोगों के साथ गुंडई कर रहे हैं। पीड़ित महिला के अनुसार उनके पति बीमार है, बावजूद पुलिस दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ उनके पति का कॉलर पकड़ा, बल्कि महिला के साथ धक्का मुक्की की। जिससे महिला के हाथ में चोट लगी। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि दीवान ने उनका मोबाईल भी तोड़ दिया।
एसपी बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
बलिया। एसपी ओमवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।