
बलिया। सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर बहेरी चट्टी के समीप शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो एक मकान से टकरा गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वहीं घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा निवासी कौशल सिंह (40) अपने दो रिश्तेदार मंटू सिंह (32) और रितेश सिंह ( 27) निवासी फरीदपुर (पचखोरा) थाना गड़वार के साथ सिकंदरपुर से बलिया की तरफ जा रहे थे। अभी वह बहेरी चट्टी के पास पहुंचे ही थे। इसी बीच चालक को झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित मकान से टकराते हुए गढ़े में चली गई। टक्कर इतनी जोरदार थी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं किसी ने इस घटना की सूचना चौकी इंचार्ज मासूमपुर सूर्यनाथ यादव को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक के बगल में बैठे गंभीर रूप से घायल कौशल सिंह को काफी प्रयास के बाद गाड़ी आ बाहर निकाला। वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।