मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने जीआरपी जवान के घर हुई चोरी का किया पर्दाफास

चोर के पास से लगभग 50 हजार रुपए नगद समेत मोबाइल व स्मार्ट वॉच बरामद किया गया
चंदौली । मुगलसराय पुलिस एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर ने जीआरपी के एक जवान के घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर के पास से लगभग 50 हजार रुपए नगद समेत मोबाइल व स्मार्ट वॉच बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना परीक्षा पर कर को गिरफ्तार किया है। जिसने हाल ही में जीआरपी में तैनात एक पुलिसकर्मी के घर में घुसकर चोरी की घटना कौन अंजाम दिया था। इसके बाद से पुलिस शातिर चोर को सर गर्मी के साथ तलाश कर रही थी। चोर के पास से 49600 रुपए नगद वह मोबाइल फोन के साथ ही स्मार्ट वॉच भी बरामद किया गया। चोर की पहचान साबेज अली निवासी बुलंदशहर बताई गई। वहीं गिरफ्तारी वह बरामड़की के आधार पर पुलिस वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी है।
वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10-12 दिन पहले रेलवे कॉलोनी में रेलवे लाइन किनारे एक आवास में कूदकर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर ट्रॉली बैग से 90 हजार नगद में से 49600 रुपए नगद बचे थें। आरोपी ने बताया कि वह हापुड़ से यहाँ चप्पल बेचने आया था तथा फुटपाथ पर चप्पल बेचता था। इसके साथ ही उसी एरिया में घूमकर रेकी करता था और मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम देता था।