चारबाग रेलवे स्टेशन से 16 Kg अफीम के साथ तस्कर गिरप्तार
गंगा सतलज एक्सप्रेस के H 1 कोच के 24 न पर कर रहा था सफर
बिहार से लेकर अम्बाला में करनी थी अफीम की सप्लाई
लखनऊ । चारबाग रेलवे स्टेशन पर RPF क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 किलो अफीम पकड़ी। तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जो अफीम की खेप ट्रेन से अंबाला लेकर जा रहा था । बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस अब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है ।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर । गंगा सतलज एक्सप्रेस जब पहुंची तो आरपीएफ व क्राइम ब्राच की टीम ने
ट्रेन 13307 की एसी कोच H-1 में 24 नंबर सीट पर एक व्यक्ति बैठा था जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर RPF ने चेक किया तो उसके पास नीले रंग का एक पिठू बैग मिला। इसमें 4 प्लास्टिक के पैकेट थे, जिसमें अफीम पैक थी। RPF के मुताबिक, पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत 4 लाख से अधिक है जो
अंबाला लेकर जा रहा था। तस्कर संदीप राय (25) बिहार के सारण जिले का रहने वाला बताया गया है ।
संदीप पटना से ट्रेन में चढ़ा था। उसकी योजना थी कि अंबाला कैंट पहुंचाने से पहले लोकल सप्लायर कोच में आता। इस बैग को वह लेकर चला जाता। यहां से संदीप फिर वापस बिहार लौट जाता। हालांकि, यह चाल कामयाब नहीं हो पाई और RPF क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया।
अधिकारियों ने बताया कि- तस्कर का टिकट गया के रहने वाले दिलीप ने बुक की थी। कार्रवाई में पूर्वोत्तर रेलवे की RPF क्राइम ब्रांच, उत्तर रेलवे की RPF क्राइम ब्रांच और RPF टीम के साथ में GRP टीम मौजूद रही।