फतेहपुरस्पोर्ट्स

क्रिकेट में ब्लू हाउस चैंपियन, ग्रीन हाउस रहा उपविजेता

अजीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए  पांच विकेट चटकाए
ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में खेल सप्ताह इंद्रधनुष प्रतियोगिता का समापन
बैंडमिंटन में ग्रीन हाउस और कैरम में रेड हाउस विजेता रहा
पुरस्कार वितरण समारोह 25 जनवरी को

आसिफ हुसैन
फतेहपुर। ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में खेल सप्ताह इंद्रधनुष प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान क्रिकेट का फाइनल ग्रीन और ब्लू के बीच खेला गया। इसमें ब्लू हाउस विजेता रहा। ब्लू हाउस से अजीम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। उसे मैन आफ दि मैच चुना गया। इसके अलावा बैडमिंटन के फाइनल में भी ग्रीन हाउस विजेता रहा। कैरम के फाइनल में रेड हाउस विजेता रहा। प्रथम पुरस्कार उवैश को और द्वितीय पुरस्कार अरसलान को मिला। खो-खो फाइनल में ग्रीन हाउस विजेता रहा। पुरस्कार वितरण समारोह 25 जनवरी को स्कूल परिसर में होगा।
क्रिकेट के फाइनल में ब्लू हाउस ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अजीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत निर्धारित नौ ओवरों में 38 रन पर समेट दिया। ग्रीन हाउस की तरफ से सबसे ज्यादा नौ रन अब्दुल्लाह ने बनाए। बाद में बैटिंग करने उतरी ब्लू  हाउस ने इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। अंपायरिंग अफजल, अरशद और तायफा ने की। थर्ड अंपायर सैयद ताहिर हसन रहे। इसके साथ ही उन्होंने स्कोरिंग की।

ग्रीन, यलो और रेड हाउस से बीच कैरम का फाइनल मैच खेला गया। इसमें रेड हाउस से उवैश ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर अरसलान रहे।  खो-खो का फाइनल मुकाबला रेड हाउस और ग्रीन हाउस से बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस विजेता रहा।
बैडमिंटन के फाइनल में ग्रीन हाउस विजेता रहा। टीम ने अच्छा खेल खेलते हुए रेड हाउस से दस-सात प्वाइंट से हराया। ग्रीन हाउस में इलमा खान और हरम उवैस शामिल रहे। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन सैयद वासिफ हुसैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। खेलों के सफल आयोजन में अफजल, अरशद, आसफा फारूकी. सल्तनत, इरम नकवी आदि शामिल रहे। चारो हाउस से रेड हाउस के कप्तान आयशा और अनस का अच्छा प्रदर्शन रहने की वजह से उनको स्कूल कैप्टन की उपाधि दी गई। सभी खेलों की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार 25 जनवरी को दिया जाएगा।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button