वाराणसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वावधान में ‘फीट इण्डिया वीक’ के अंतर्गत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 09 से 15 दिसंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताएं पूर्वाह्न पूर्वान्ह 11 बजे से पं. जवाहर लाल नेहरू कीडांगन एवं जिमनेजियम हॉल में होंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को 08 दिसंबर को शाम 4:30 बजे तक विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद कार्यालय में परिचय पत्र/फीस रसीद के साथ पंजीकरण कराना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।