वाराणसी: एशियाई प्रशांत नेत्र विज्ञान अकादमी के वार्षिक सम्मेलन में BHU के चिकित्सकों का सम्मान


क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान के प्रोफ़ेसर दीपक मिश्रा को दो प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ छात्रा डॉक्टर दीप्ति मिला सम्मान
सुशील कुमार मिश्रा
वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर दीपक मिश्रा को एशियाई प्रशांत नेत्र विज्ञान अकादमी (APAO) के 40वें वार्षिक सम्मेलन में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित यह सम्मेलन नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन था। प्रो. मिश्रा को वेट लैब शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए AIOS नेत्र शिक्षक पुरस्कार मिला। जिसमें पिछले एक दशक में भारत भर में 10,000 से अधिक निवासियों और युवा नेत्र रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के प्रति उनके समर्पण को मान्यता दी गई।
उन्हें AIOS अंतर्राष्ट्रीय हीरो पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार नेत्र विज्ञान के प्रति प्रोफेसर मिश्रा की अटूट प्रतिबद्धता और योगदान का प्रमाण हैं। उन्होंने सम्मेलन के दौरान कई शैक्षणिक सत्रों में अध्यक्ष, न्यायिक मंडल, संकाय सदस्य और पैनलिस्ट के रूप में सक्रिय रूप से भाग लिया। जिससे क्षेत्र में ज्ञान और प्रथाओं को आगे बढ़ाने के प्रति उनके समर्पण का प्रदर्शन हुआ।

इसके अलावा, उन्हें तीन प्रमुख समितियों की महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने का सौभाग्य मिला। AIOS ARC, FBS और SAO परिषद। जिसने नेत्र विज्ञान समुदाय में उनके महत्वपूर्ण प्रभाव और नेतृत्व को उजागर किया। इसके अतिरिक्त प्रो. मिश्रा की छात्रा डॉ. दीप्ति को भी सम्मेलन में सम्मानित किया गया।




