
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो /शकील अहमद
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर 11 सुभाष चंद्र बोस नगर में बुधवार की भोर में पुलिस ने छापेमारी कर चार कुंतल लहन नष्ट कर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब की निष्कर्षण/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली वार्ड नंबर 11 सुभाष चंद्र बोस नगर में मुखबिर के सूचना पर चौकी इंचार्ज मथौली अरविंद राय, एसआई शैलेष यादव, एसआई प्रमोद कुमार, दीवान हेमंत शुक्ला, हे.का. अंजनी कुमार व सिपाही अजय यादव की टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर रंजीत साहनी पुत्र गोवर्धन साहनी उम्र (40) वर्ष के घर से अवैध कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 4 कुंतल लहन नष्ट कर दिया। इसके अलावा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जो पालीथीन के पाउच में पैकिंग किया गया था जिसे बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की सूचना मिली थी, जिसे पालीथीन के पाउच में पैक कर होली त्यौहार पर बेचने को तैयार कर रहा था। पुलिस मौके से पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।