चंदौली

हादसे के शिकार होने से बाल बाल बची कालका मेल , अन्यथा हो सकती थी बड़ी दुर्घटना


चंदौली । रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। 12311 कालका मेल के B1 कोच की स्प्रिंग टूटे होने के बावजूद ट्रेन चलती रही। जब ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुँची तो रेलवे कर्मचारियों द्वारा कोच चेक करने के दौरान B1 का स्प्रिंग टूटा हुआ देख लिया। वहीं सूचना के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेल अधिकारियों ने कोच बदलकर दूसरे कोच में यात्रियों को शिफ्ट किया और ट्रेन को गंतव्य के लिए भेज दिया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर टीएक्सआर द्वारा रोलिंग इन चेक करते समय 12311 दिल्ली हावड़ा कालका मेल के B1 कोच का स्प्रिंग टूटा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गया। रेलवे स्टाफ द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। वहीं सूचना के बाद डिप्टी एसएस समय रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुँच गए। इस दौरान B1 कोच में 64 यात्री सफर कर रहे थें। सभी यात्रियों को कोर्ट से बाहर निकल गया। साथ ही कोच को बदला गया। उसके बाद सभी यात्रियों को पुनः उनकी सीट पर बैठाया गया। और ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में ट्रेन करीब दो घंटे बाद खुली।

वही कलका मेल के b1 कोच में सफर कर रहे हैं यात्री सुनील कुमार ने बताया कि रास्ते में कोच से कुछ आवाज आ रही थी, और कभी-कभी ट्रेन झटका भी दे रहा था। हालांकि उसे आवाज से बहुत हम लोग को परेशानी नहीं थी। जब ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुंची तो बताया गया कि कोच का स्प्रिंग टूटा हुआ है। अब कोच को बदला जा रहा है। उन्होंने बताया की रेलवे की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

डिप्टी एसएस ने बताया कि टीएसआर स्टाफ ने चेकिंग के दौरान 12311 कालका मेल के B1 कोच में स्प्रिंग ब्रोकन का मामला पाया है। कोच को बदलकर नए कोच लगाया गया है। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए भेजा जाएगा। यह स्टाफ की सूझबूझ से एक बड़े रेल हादसे को होने से टाला गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button