48 घंटे के अंदर महिला की हुई हत्या का मुग़लसराय पुलिस ने किया खुलासा

शराब व चखने को लेकर हीरावती की हुई थी हत्या
चन्दौली । मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ स्वॉट व सर्विलांस पुलिस टीम ने मिलकर 27 दिसंबर को हुई हीरावती देवी की हत्या के मामले का खुलासा किया है। मामले में बताया जा रहा है कि शराब के नशे में चखना और शराब मांगने के दौरान हुई कहासुनी के चक्कर में हीरावती देवी की हत्या हुई थी। इस मामले में 48 घंटे के अंदर मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह व उनकी टीम ने आरोपी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना के खुलासे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने बताया कि 27 दिसंबर को हुई हीरावती देवी की हत्या के मामले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ सर्विलांस व स्वॉट टीम मिलकर अभियुक्त हिमांशु गुप्ता पुत्र बबलू गुप्ता उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जो काली महाल चौराहे का रहने वाला है ।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसको पकड़ा गया । हत्या में शामिल लोहे की रॉड और कपड़े बरामद किए गए हैं, जिस पर खून के धब्बे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने हीरावती देवी की हत्या की थी। शराब के नशे में जब उसके टिन शेड में जाकर शराब और चखना मांगा तो उसने देने से मना कर दिया और गाली गलौज करने लगी। इसी बात पर हीरावती देवी ने कमरे में रखी लोहे की रॉड से मुझे मरना चाहा तो उसी के रॉड को छीनकर उसकी हत्या कर दी। हीरावती की मौत के बाद वहां से मुंह ढंकते हुए भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ-साथ स्वॉट व सर्विलांस टीम ने सारे तथ्यों की जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। शराब के नशे में इसने टिन शेड में चखना बेचने वाली हीरावती देवी की हत्या कर दी थी। हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल विजय बहादुर सिंह के अलावा उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, हेमंत यादव, अभिषेक शुक्ला, सुभाष प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी के साथ-साथ हेड कांस्टेबल विजय कुमार, संतोष शाह, मंटू सिंह, आनंद सिंह, राजेश कुमार सहित एख दर्जन पुलिस कांस्टेबल शामिल थे।