राजनीति

पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू का भारतीय राजनीति, शिक्षा समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा :अजय राय

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू  की जयंती जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अहिल्याबाई घाट पर मनाया गया

सुशील कुमार  मिश्र /वाराणसी
बाल दिवस पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर अहिल्याबाई घाट पर सायंकाल की बेला में माँ गंगा जी का पूजन, आकाशदीप प्रज्वलित कर उन्हें स्मरण कर मनाया गया। व शहीदों व पूर्वजों के स्मरण में कार्तिक मास में जलने वाले माह पर्यंत आकाशदीप का समापन भी हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय रहे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की –आधुनिक भारत के जनक, संस्थानों के निर्माता, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, निडर, दूरदर्शी, समावेशी – ‘हिंद के जवाहर’ के यही मूल्य हमारे आदर्श और हिंदुस्तान के आधारस्तम्भ हैं और हमेशा रहेंगे।एक तरफ बड़े-बड़े बांध, कारखाने, कंपनियां और परियोजनाएं। दूसरी ओर आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो, बड़े-बड़े विश्वविद्यालय, कला, विज्ञान और साहित्य के लिए दर्जनों संस्थाएं एक देश को समग्र विकास की मजबूत बुनियाद पर खड़ा करने का नाम है पंडित जवाहरलाल नेहरू जी उनका योगदान भारतीय राजनीति, शिक्षा, और समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।उनके दृष्टिकोण और विचारों ने आधुनिक भारत की नींव रखी और बच्चों के प्रति उनकी विशेष स्नेहभावना ने बालकों के अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करने का काम किया इस अवसर पर मनाएं जाने वाले बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आज उनके स्मरण में आकाशदीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया साथ अमर शहीदों व पूर्वजों के स्मरण में अहिल्याबाई घाट पर पावन कार्तिक माह में माह पर्यंत चलने वाले आकाशदीप का समापन भी आज हुआ है
उक्त कार्यक्रम में – प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद चौबे ,फसाहत हुसैन बाबू,मनीष मोरोलिया ,ओमप्रकाश ओझा,वीरेन्द्र कपूर,अरुण सोनी,सतनाम सिंह,जितेन्द्र सेठ,अतुल मालवीय, देवेन्द्र सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,प्रमोद वर्मा,असलम खान,सैयद हसन,अरविन्द कुमार,बहमदत्त त्रिपाठी,खालिद जी,नरसिंह दास,आसिष गुप्ता,आमोद शुक्ला,भोलानाथ यादव,कैलाश पटेल,राज खां,अनिल पटेल,रामजी गुप्ता, रोहित दुबे,अनुभव राय, परवेज खां, किशन यादव, रामजी गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button