
दवा विक्रेता समिति वाराणसी का सागर मंडी में हुआ रक्तदान का आयोजन
एआईओसीडी के अध्यक्ष के जन्मदिन पर देश भर में लगाया रक्तदान शिविर
वाराणसी । दवा विक्रेता समिति वाराणसी की तरफ से शुक्रवार को सप्तसागर दवा मंडी में लगाये गये रक्तदान शिविर में मानवता की सेवा की खातिर रक्तदान करने को व्यापारियों, आम नागरिकों में होड़ लगी रही। हर कोई इस पुनीत यज्ञ में आहुति देने को आतुर नजर आया। एक रक्तदाता जाता तो पीछे कतारबद्ध खड़े दूसरा तत्काल पहुंच जाता। यह देख रक्तदान करने वाली टीम अचभ्भित थीं, लेकिन पूरी तन्मयता से रक्तदान करने में जुटी रही।
दवा विके्रता समिति वाराणसी के महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि आॅल इंडिया आॅगेर्नाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ( एआईओसीडी ) के 50 साल पूरे होने और राष्ट्रीय अध्यक्ष अप्पाजी शिंदे साहेब के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देश के 30 राज्यों के 789 जिले में शुक्रवार को एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की शुरुआत थोड़ा विलंब से हुआ क्योंकि (एआईओसीडी) से क्यूआर कोड पर रजिस्ट्रेशन करना था समझने में थोड़ी सी परेशानी हुई 12:00 बजे से शुरुआत होने के बाद इस शिविर में अभी तक 152 यूनिट रक्तवीरों ने अपना योगदान दिया।
सम्मिलित दिनेश कुमार, अंजनी गुप्ता, अतुल जैन, विनोद यादव, धर्मेंद्र अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, विनय गुप्ता, त्रिलोकी यादव, अनूप जायसवाल, अशोक सिंह, गोवर्धन इसरानी, धर्मेंद्र सिंह, अनिल शाह, मनोज अग्रवाल, अनिल सिंह प्रतीक गुजराती सुनील गुप्ता राजेश भार्गव महेश खेतान, मोनू यादव, हरीश संतानी, सुबोध यादव इत्यादि लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।