
— एसपी ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, एक अब भी फरार
तिलक कुमार
बलिया। बीते दिनों चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचिट गांव में अराजक तत्वों द्वारा पूर्व मंत्री स्व.शारदानंद अंचल की आदमकद प्रतिमा को खंडित करने के मामले में सिविल लाईन स्थित सभागार में एसपी ओमवीर सिंह ने सोमवार की दोपहर ढाई बजे खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बीते दिनों स्व. शारदानंद अंचल की मूर्ति को खंडित करने वाले दो आरोपियों को चितबड़गांव टोंस नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। आरोपियों का नाम विशाल यादव निवासी रामपुरचिट व विक्की यादव निवासी रामपुरचिट है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मूर्ति का टूटा हुआ अवशेष भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 25 दिसंबर की रात अराजक तत्वों ने रामपुर चिट में स्थापित पूर्व मंत्री स्व. शारदानंद अंचल की आदमकद प्रतिमा को खंडित कर दिया था। मामले में दूसरे दिन जब स्थानीय लोगों ने देखा तो जमकर हो हंगामा हुआ, मौके पर सपा के दर्जनभर नेता पहुंचकर अविलंब मामले के खुलासे की मांग की। इसके बाद पुलिस ने जांच टीम गठित कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने में जुट गए। इसी कड़ी में चितबड़ागांव थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को चितबड़गांव टोंस नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर मूर्ति का टूटा हुआ अवशेष भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया है।