विकास के मुद्दे पर प्रदेश महासचिव ने भाजपा के मंत्री पर कसा तंज
तिलक कुमार
बलिया। माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन की सड़क डिवाइडर और कटहरनाला पुल बनाए जाने में हो रही लापरवाही के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बड़े-बड़े वादे और दावे करते हैं लेकिन उनके दावों और वादों का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा था कि हम बलिया को मुंबई बना देंगे, लेकिन आज डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। एक 40 फीट का पुल भी मुकम्मल नहीं कर पाए। बलिया में जाम की लंबी-लंबी लाइन लगा जा रही है। राहगीरों और यात्रियों को जाम में घंटों मशक्कत करना पड़ रहा है। रेफर मरीजों की गाड़ियां भी घंटो जाम में फंसी रह रही हैं, पुल निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। डिवाइडर का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। सुरक्षा मानकों की घोर लापरवाही है, जिसके कारण कई हादसे हुए। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। आखिर इन सब की जिम्मेदारी कौन लेगा, हम जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जी इसे संज्ञान में लें और इस तरह की व्यवस्था पर संबंधित विभागों को प्रभावी आदेश करें। ताकि इस तरह की घटनाओं से बलिया वासियों की सुरक्षा हो सकें। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली, जिला सचिव दीपक यादव, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला कार्य समिति के सदस्य सनाउल्लाह खान और नियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।