निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर में जुटे लोग
निःशुल्क कैंप से मिलती है सभी तपके को राहत-रीबू श्रीवास्तव
एफ. फारुकी
वाराणसी। आज दिनांक 23 फरवरी को जिवधीपुर स्थित न्यू लाइफ मैटरनिटी होम में खून और जाँच निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सुगर जाँच, युरिक एसिड, क्लास्टेरॉल, कैल्शियम, गुर्दे आदि की जांच एक्सपर्ट द्वारा की गई। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 20 रुपये ही रखी गई थी। जांच शिविर में प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव ने पहुंच कर कैम्प का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से गरीब और जरूरतमंद समेत सभी तपके को मिलती है बड़ी राहत है। सभी अस्पतालों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख रूप से डॉ. मोइन अहमद अंसारी, कासिम शाह, मो. हसन, विनोद यादव, आसीफ अंसारी, नासीर अंसारी, आयुषी शास्त्री, शाहनाज़ परवीन, नगमा बेगम व अम्मार आदि लोग उपस्थित थे। क्रार्यक्रम का आयोजन डॉ आमिर अंसारी ने किया। धन्यवाद आयुषी व आये हुए अतिथियों का स्वागत शहनाज ने किया।