नगर आयुक्त ने देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत मातहत अधिकारियों के साथ घाटों का किया निरीक्षण
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी
सोमवार को नगर आयुक्त, अक्षत वर्मा द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत रविदास घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट एवं भदैनी घाट तक घाटों की सिल्ट सफाई, कच्चे मिट्टी की लेवलिंग कराए जाने घाटों के सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराते हुए क्रियाशील कराए जाने, स्ट्रीट पोल्स की पेंटिंग कराए जाने, घाटों पर लगे गमले को पेंट कराते हुए बोगन बेलिया के पौधे लगाए जाने, घाटों के किनारे लटक दार झालर लगाए जाने, घाटों पर लगे गंदे डस्ट बिन को धुलाए कराए जाने एवं घाटों पर उत्कृष्ट सफाई रखे जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान:
अपर नगर आयुक्त श्दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता, मुख्य अभियंता नगर निगम, पर्यटन अधिकारी श्री नितिन द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता मार्ग प्रकाश श्री अजय सक्सेना, अधिशासी अभियंता जलकल, सहायक अभियंता, जल निगम श्री अयाज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।