एजुकेशनवाराणसी

सनबीम एकेडमी के नॉलेज पार्क शाखा में सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक के Ahsan नूरानी का आगमन 25 को

वाराणसी


सनबीम एकेडमी विद्यालय-समूह के नॉलेज पार्क शाखा में सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक एहसान नूरानी का आगमन 25 नवंबर को होना है I संगीत निर्देशक शंकर-एहसान-लॉय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य एहसान नूरानी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित जन समूह के समक्ष गायन एवं गिटार वादन प्रस्तुत करेंगे I “लर्न फ्रॉम द लीजेंड” के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में एहसान नूरानी विद्यार्थियों को संगीत के महत्व एवं कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का निराकरण भी करेंगे I साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध विश्व-स्तरीय सुविधाओं का अवलोकन भी करेंगे I
विद्यालय प्रांगण में अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे I

विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका पूनम मधोक, सी. ई. ओ .रोहन मधोक , सी. ओ. ओ . सलोनी मधोक एवं उपनिदेशक डॉ. के. के. पंडा अतिथियों का स्वागत पुष्पाहार , मोमेंटो एवं अंग-वस्त्रम के साथ करेंगे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button