
तीसरी बार संविलयन विद्यालय फर्द मुंडेरा जिले में टॉपर
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो/ शकील अहमद
कुशीनगर। राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा में मोतीचक के संविलयन विद्यालय फर्द मुंडेरा व प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। इसमें फर्द मुंडेरा के कृष को जिले में टॉप स्थान प्राप्त हुआ जबकि अन्य द्वितीय व तृतीय स्थान पर है।फर्द मुंडेरा के सहायक अध्यापक रामवीर सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा में विद्यालय के कृष ने जनपद में पहली रैंक तक पहुंचा है। राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा पास कराने में हमारा विद्यालय ब्लॉक में पिछले तीन वर्ष से क्वांटिटी में सबसे आगे रहकर आज हैट्रिक लगा गया तथा क्वालिटी में आज हमारे विद्यालय ने विकास खंड मोतीचक को जनपद में प्रथम रैंक प्राप्त कर सबसे ऊपर पहुंचा दिया।
आज यह रिकॉर्ड केवल हमारे विद्यालय की उपलब्धि नहीं है बल्कि यह उपलब्धि अजीजनगर न्याय के नोडल सर्वदेश्वर चतुर्वेदी के सानिध्य में विकास खंड मोतीचक के खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में और समस्त एआरपी के मार्गदर्शन में विकास खंड मोतीचक के प्रत्येक टीचर की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज यूपीएस फर्द मुंडेरा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में दिन रोज नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में रामवीर सिंह गणित/विज्ञान की तैयारी कराते हैं, धनंजय सिंह सामाजिक विज्ञान की तैयारी कराते हैं और काजल सिंह रीजनिंग की तैयारी कराती हैं। तीनों एक टीम भावना के साथ कार्य करके प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्र/छात्राओं का चयन कराते हैं।
पहले वर्ष में 6 बच्चों का चयन कराया, दूसरे वर्ष में 4 बच्चों का चयन कराया और इस वर्ष 5 बच्चों का चयन कराया है। इसी क्रम में न्याय पंचायत पुरैनी के प्राथमिक विद्यालय के छात्र गौतम पटेल, रंजेश कुमार व प्रिंस ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि का श्रय छात्रों ने विद्यालय के प्रभारी मुन्ना सिंह दिया जिनके देख रेख में स्लाइडिंग, शीशा, बैडमिंटन, मैच, कबड्डी, खो खो, झूला पेड़ पौधे माहौल को खुशनुमा बनाते है साइंस लैब से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।