वाराणसी
पुलिस आयुक्त ने पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की
वाराणसी। पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने समाज में सद्भाव और सेवा के प्रतीक पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी ‘दादा’ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत नेता के सामाजिक योगदान की सराहना की । उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। श्याम देव राय चौधरी को उनकी सादगी, समर्पण और जनसेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा।