उत्तर प्रदेशवाराणसीस्वास्थ्य
डा. अभिषेक मिश्रा आईडीए वाराणसी के अध्यक्ष
आईडीए के सचिव बने डॉक्टर अमर अनुपम
वाराणसी। इंडियन डेंटल एसोसिएशन वाराणसी शाखा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को सम्पन्न हो गया। इस अधिवेशन के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए डॉक्टर अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए व सचिव वर्ष 2024-26 हेतु पुनः डॉक्टर अमर अनुपम सचिव बनाए गए। ऐसे ही संयुक्त सचिव 2004-26 के लिए डॉ. प्रशांत सिंह चुने गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को डेंटल डाक्टरों ने बधाईयां दी और उनके साथ सेल्फी ली।